स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

मानसिक समस्या से उभर रहे लोगों के लिए हुए कई कार्यक्रम

पटना (स्वस्थ भारत मीडिया)। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के महत्व को आगे बढ़ाते हुए हाफवे होम (पुरुष), दानापुर में एक मनोरंजनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां आवासित लोग मानसिक समस्या से उभर रहे हैं। इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सामाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा, रॉबिनहुड आर्मी, एक स्वयंसेवी समूह और पटना के सामाजिक संस्था फ्रेश फाउंडेशन ने मिलकर किया।

कार्यक्रमों से जुड़े आवासित लोग

कार्यक्रम में रॉबिनहुड आर्मी के सदस्यों द्वारा हाफवे होम के निवासियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें योग, व्यायाम, संगीत, खेल, चित्रकला इत्यादि का आयोजन हुआ। उन्हें अपने शब्दों में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का मौका भी दिया गया। यह कार्यक्रम मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम था। हाफवे होम के निवासियों के लिए अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोगों से मिलने और उनसे जुड़ने का एक सुनहरा मौका मिला।

Related posts

कोरोना को संक्रामक बनाने वाली आणविक संरचना का खुलासा

admin

स्वस्थ भारत के लिए जगन्नाथपूरी में की पूजा अर्चना

साल भर चलेगा लाल किले से धरोहरों का प्रदर्शन

admin

Leave a Comment