स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

ABHA नंबर से 3.87 करोड़ से अधिक मरीजों को लाभ

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। 5,800 से अधिक सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा संस्थानों ने आभा आधारित स्कैन सुविधाएँ लगाई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। OPD मरीजों के लिए यह योजना अक्टूबर 2022 से शुरू की गयी थी। उन्होंने सदन को बताया कि अभी स्कैन और शेयर पंजीकरण 2400 से अधिक अस्पतालों में सक्रिय रूप से उपयोग किया जा रहा है और प्रतिदिन 1.80 लाख से अधिक मरीज़ इस कार्यक्रम से लाभान्वित होते हैं।

मेडिकल सीटों की संख्या बढ़ी

केंद्र सरकार ने मेडिकल कॉलेजों और MBBS सीटों को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाये हैं। स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया सिंह पटेल ने राज्यसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले 387 मेडिकल कॉलेज थे जिसमें 88 प्रतिशत की वृद्धि के बाद अब 731 मेडिकल कॉलेज हो गये हैं। 2014 से पहले MBBS सीटों की संख्या 51,348 थी जिसमें 118 प्रतिशत की वृद्धि के बाद अब 1,12,112 सीटें उपलब्ध हैं। इसी तरह 2014 से पहले 31,185 से पीजी सीटों में 113 प्रतिशत वृद्धि कर 72,627 सीटें कर दी गयी हैं।

योग पुरस्कार के लिए 20 अगस्त तक नामांकन

अगर योग के क्षेत्र में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहा है और आप अपने इस योगदान को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री योग पुरस्कार-2024 के लिए अपना नामांकन जरूर करें। ऐसा करके आप जीवन के प्राचीन विज्ञान का जश्न मनाने वाले आंदोलन का हिस्सा बन सकेंगे। नामांकन की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2024 है।

Related posts

भारत की बड़ी आबादी हाइपरटेंशन का शिकार, WHO चिंतित

admin

आत्महत्या कर रहे हताश-निराश-मजबूर मजदूरों को समझना-समझाना जरूरी

Ashutosh Kumar Singh

भोपाल में 8वाँ भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 21 जनवरी से

admin

Leave a Comment