स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

साइंस फेस्टिवल के मुख्य आकर्षणों में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी

नयी दिल्ली। भोपाल में 21 से 24 जनवरी तक आयोजित हो रहे इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IISF) का एक महत्वपूर्ण आयाम ‘न्यू एज टेक्नोलॉजीज’ कार्यक्रम है। इसके अंतर्गत विशेषज्ञों के विमर्श के साथ-साथ अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उभरती प्रौद्योगिकियों में नवोन्मेष को प्रोत्साहित करना है।

Innovation में कई प्रौद्योगिकियां

नवोन्मेष में मेटावर्स, ऑगमेंटेड रियलिटी, मिक्स्ड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी, ब्लॉक चेन, डिजिटल करेंसी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, 5जी-6जी, क्वांटम कंप्यूटिंग, सेमीकंडक्टर चिप डिजाइन, ड्रोन टेक्नोलॉजी, ग्रीन एनर्जी, एज कंप्यूटिंग, स्पेस टेक्नोलॉजी, सेंसर टेक्नोलॉजी, सिस्टम्स ऐंड सिंथेटिक बायोलॉजी, जीनोमिक्स, वैक्सीन डेवलपमेंट, डायग्नोस्टिक्स, स्टेम सेल, सीएआर-टी सेल और जीन थेरेपी जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियां प्रमुखता से शामिल हैं।

प्रदर्शनी और क्विज भी

यह आयोजन विभिन्न अत्याधुनिक क्षेत्रों में इंजीनियर्ड प्रोटोटाइप और उत्पादों के प्रौद्योगिकी तत्परता स्तर का प्रदर्शन करेगा। इस वर्ष न्यू एज टेक्नोलॉजी कार्यक्रम में लोकप्रिय वार्ताएं, पैनल चर्चा और उभरती प्रौद्योगिकियों की प्रदर्शनी के साथ-साथ क्विज और पोस्टर प्रतियोगिताएं होंगी। कार्यक्रम के अंतिम दिन विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

आज का युग प्रौद्योगिकयों का

आज की दुनिया अनेक क्षेत्रों में विज्ञान और इंजीनियरिंग आधारित अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पर निर्भर है। हमारा दैनिक जीवन नये-युग की ऐसी प्रौद्योगिकियों से सीधे जुड़ा है। यह सही समय है कि पूरी दुनिया नये युग की प्रौद्योगिकयों की पहचान और उनके विकास में प्रभावी योगदानकर्ता के रूप में भारत की क्षमता को पहचानें। इस दिशा में IISF जैसे मंच महत्वपूर्ण हो जाते हैं, जहां विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जगत समसामयिक चुनौतियों, समाधान, संभावनाओं पर एक साथ मंथन करता है। इसकी थीम ‘विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के साथ अमृतकाल की ओर अग्रसर’ विषय पर केंद्रित है।

इंडिया साइंस वायर से साभार

Related posts

कोरोना का नया वैरिएंट Kraken ज्यादा खतरनाक

admin

Study : उत्तर भारतीयों की थाली में पोषण का अभाव

admin

अखबार में खाना लपेटना असुरक्षित, तुरंत बंद करें इस्तेमाल

admin

Leave a Comment