स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

सभी के लिए स्वस्थ विश्व बनाने का प्रयास करें : डॉ. मांडविया

नयी दिल्लीेे (स्वस्थ भारत मीडिया)। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने स्विट्जरलैंड के दाबोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा आयोजित स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य सेवा सामुदायिक रात्रिभोज में भाग लेते हुए कहा कि हम स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं तथा स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने कई योजनाएं प्रारंभ की हैं। उन्होंने सभी के लिए स्वस्थ विश्व बनाने की दिशा में भारत से साझेदारी का आग्रह भी किया।

सामने रखा भारत का विजन

उन्होंने सेवा के रूप में स्वास्थ्य सेवा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने के भारत के विजन को दोहराया। उन्होंने कहा कि चाहे विश्व की सबसे बड़ी सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य आश्वासन योजना का शुभारंभ हो या लगभग 5000 मिलियन लोगों को कवर करने वाली पीएम जन आरोग्य योजना या डेढ़ लाख हेल्थ और वेलनेस सेंटरो की स्थापना, हमने स्वास्थ्य सेवा में अंत्योदय का विजन रखा है यानी अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य कवरेज सुनिश्चित करने का काम किया है।

जेनेरिक दवाओं में हम विश्व नेता

फार्मास्युटिकल क्षेत्र में भारत के योगदान की चर्चा करते हुए डॉ. मांडविया ने कहा कि जेनेरिक दवाओं में विश्व नेता होने के अतिरिक्त भारत में अमेरिका के बाद USFDA मेन्युफेक्चरिंग संयंत्रों की संख्या सबसे अधिक है। यह अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों के एक केंद्र के रूप में उभरा है और उच्च नैदानिक सेवाओं के लिए अग्रणी स्थानों में एक है।

कई देश के प्रतिनिधि रहे मौजूद

भाग लेने वालों में जर्मनी, जांबिया, अंगोला, नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिसन, WHO के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस, विश्व आर्थिक मंच कार्यकारी समिति के सदस्य और स्वास्थ्य सेवा के भविष्य को आकार देने के प्रमुख श्याम बिशेन, संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) की कार्यकारी निदेशक नाटालिया कानेम, नोवो नोर्डिस्क फाउंडेशन, हार्वड टीएचए चौन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ, वेलकम ट्रस्ट, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, डॉ. रेड्डीज लैब, सनोफी, गावी वेक्सिन अलायंस, अपोलो हॉस्पिटल इंटरप्राइज, मॉडेरना के अधिकारी-प्रतिनिधि शामिल रहे।

Related posts

शोध : मिली कैंसर का इलाज करने वाली नई एंटीबॉडी

admin

फार्मासिस्टों का भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, हरकत में आया मुख्यमंत्री कार्यालय

रामपुर जनपद के केमिस्ट एसोसिएशन ने की बंद से अलग होने की घोषणा।

Vinay Kumar Bharti

Leave a Comment