स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

अंगदान पर आधारित फिल्म ‘पलक’ 10 फरवरी को होगी रिलीज

मुंबई (स्वस्थ भारत मीडिया)। चित्रगुप्त आर्ट्स व युनि प्लेयर्स फिल्म्स प्रोडक्शन और ब्रान्डेक्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत अंगदान पर आधारित हिंदी फिल्म ‘पलक’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। यह फिल्म नजदीकी सिनेमाघरों में 10 फरवरी को रिलीज हो रही हैं। इस फिल्म के रिलीज होने पर स्वस्थ भारत के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी हैं।

दिसंबर में जारी हुआ था पोस्टर

पिछले महीने अँधेरी स्थित ब्रान्डेक्स हाउस में इसका पोस्टर लॉंच किया गया था। इस फिल्म के निर्देशक शैलेश श्रीवास्तव और लेखक अंकुर खत्री हैं। इंटरनेशनल मॉडल और एक्टर सूचि कुमार व एनएफडीसी के पूर्व अधिकारी नन्द किशोर व्यास आयोजन के मुख्य अतिथि रहे। इसके निदेशक अरशद सिद्द्की, अभिनेता-निर्देशक मानव सोहल, म्यूजिक डायरेक्टर राजेंदर शिव, सहायक निर्देशक रुपेश कुमार, निर्माता-निर्देशक संदीप श्रीवास्तव, ग्राफिक डिजाइनर ललित ठाकुर और मार्केटिंग हेड साहिल मालिक हैं।

Related posts

कहीं आप भी तो कोरोना के सपने नहीं देखते?

Ashutosh Kumar Singh

6 दिनों से भूखे अनशनकारियों को पीटा, जेल में डाला और बिना मेडिकल के छोड़ दिया है मरने के लिए

लद्दाख से 3.5 करोड़ वर्ष पुराने दुर्लभ सांप का जीवाश्म मिला

admin

Leave a Comment