स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

विश्व होम्योपैथी दिवस पर संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगी राष्ट्रपति

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर यहां दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। इसका आयोजन आयुष मंत्रालय के केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद (CCRH) करेगी। इसका विषय अनुसंधान को सशक्त बनाकर दक्षता बढ़ाना है। मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा, CCRH के महानिदेशक डॉ. सुभाष कौशिक, राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के अध्यक्ष डॉ. अनिल खुराना और होम्योपैथी में पद्म पुरस्कार विजेता पद्मश्री डॉ. वी. के. गुप्ता, पद्मश्री डॉ. मुकेश बत्रा, पद्मश्री डॉ. कल्याण बनर्जी, पद्मश्री डॉ. अनिल कुमारी मल्होत्रा और पद्मश्री डॉ. आरएस पारीक शामिल होंगे।

कोविड के बाद घटी इम्युनिटी

एक स्टडी में दावा किया गया है कि कोविड से पीड़ित हो चुके लोगों में इम्युनिटी कमजोर हुई है जिससे अन्य रोगों के पनपने का खतरा बढ़ गया है। इसमें वायरल संक्रमण, एलर्जी, सर्दी-जुकाम आदि भी है। सर्दी-जुकाम तो तीन-चार दिन से ज्यादा रह जाता है। पानी की कमी से खून के थक्के आसानी से बन रहे हैं जिससे हार्ट अटैक की घटनायें बढ़ी हैं। यह स्टडी एम्स में सर्जन डॉ. शिल्पा  वर्मा ने की है।

Related posts

सुरक्षा सामग्री का उत्पादन बढ़ाने की मुहिम हुई तेज

Ashutosh Kumar Singh

होमियोपैथिक चिकित्सकों ने सरकार से मांगा कोरोना ईलाज का अधिकार

Ashutosh Kumar Singh

उपलब्धि: 10 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल से जल

admin

Leave a Comment