स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

NeXT परीक्षा स्थगित की स्वास्थ्य मंत्रालय ने

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने नेशनल एग्जिट टेस्ट (NeXT) परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। इसे AIIMS आयोजित करने वाली थी। इसके लिए मॉक टेस्ट के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हुई थी। लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने पिछले सप्ताह कहा था कि यह परीक्षा अगले साल से शुरू होगी और 2019 बैच के लिए आयोजित नहीं किया जाएगा।

इसलिए जरूरी है NeXT

सभी मेडिकल अभ्यर्थियों के व्यावहारिक ट्रेनिंग और शिक्षा की समान गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए इस परीक्षा के आयोजन की बात थी। यही परीक्षा NEET PG की जगह लेती यानि इसीके स्कोर के आधार पर MD और MS कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता। यह परीक्षा MBBS फाइनल वर्ष के छात्रों को भी पास करना होता क्योंकि इसी के आधार पर उन्हें मेडिकल का लाइसेंस मिलता। विदेश से पढ़ाई करने वालों के लिए भी भारत में प्रैक्टिस के लिए इस परीक्षा को पास करना जरूरी था।

Related posts

हर कोरोनारोधी वैक्सीन की जांच कराये केंद्र सरकार : AIM

admin

लोकसभा से भारतीय अंटार्कटिका बिल पारित

admin

एनीमिया पर होगा बहुकेंद्रीय क्लिनिकल परीक्षण

admin

Leave a Comment