स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

पटना में हुआ ‘रसप्रिया’ का प्रीमियर, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

पटना (स्वस्थ भारत मीडिया)। बॉलीवुड एक्टर और बिहार निवासी अमरेंद्र शर्मा की संगीतमय लघुफिल्म ‘रसप्रिया-एगो प्रेम कथा’ का यहां बिहार संग्रहालय के सभागार में प्रीमियर हुआ। इसमें आये लोगों ने प्रेम और त्याग की इस अनुपम प्रस्तुति की सराहना की। मूल कहानी फणीश्वर नाथ रेणु की है।

इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि संग्रहालय महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह और अपर निदेशक अशोक कुमार सिन्हा भी थे। उपस्थित कला पारखियों ने इसे सराहा। लोगों के आग्रह पर इसकी दो बार स्क्रीनिंग की गई। अंजनी कुमार सिंह ने तो फिल्म की सराहना इन शब्दों में की-अभाव में की गई कला ही प्रस्फुटित होती है। इस मौके पर फिल्म के प्रस्तुतकर्ता नामचीन एक्टर पंकज त्रिपाठी खास तौर पर मुंबई से आये थे। उन्होंने इसके कलाकारों की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। सभागार में कला समीक्षक, छायाकार, प्रेस के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। स्क्रीनिंग के बाद नायक-निर्देशक-गायक अमरेंद्र शर्मा के साथ फिल्म को लेकर सवाल-जवाब हुए। आयोजन में फिल्म की नायिका धानी गुप्ता भी मौजूद थीं।

Related posts

2025 तक टीबी से मुक्त होगा देश, अभियान 9 से

admin

Single use plastic वस्तुओं पर 1 जुलाई से बैन

admin

देहरादून में स्वास्थ्य चिंतन शिविर का आयोजन

admin

Leave a Comment