स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

Relief : कैंसर की दवा हुई सस्ती

अजय वर्मा

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने बच्चों के कैंसर की दवा डिनुटुक्सिमैब (Dinutuximab) को सस्ता कर राहत दी है। जीएसटी काउंसिल की बैठक में यह तय किया गया कि इस पर अब यह टैक्स नहीं लगेगा। इसके अलावा दुर्लभ बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली विशेष चिकित्सा उद्देश्यों के लिए खाद्य (Food for Special Medical Purpose (FSMP) के आयात पर जीएसटी से छूट को भी मंजूरी दे दी है।

 

Dinutuximab की कीमत में 7 लाख की कमी

मालूम हो कि Dinutuximab बच्चों के कैंसर में संजीवनी का काम करती है। यह नसों में दी जाने वाली सूई है जिसकी कीमत अभी 10 लाख रुपये प्रति शीशी पड़ रही थी। जीएसटी समाप्त होने के बाद अब यह तीन लाख रुपये प्रति शीशी मिल सकेगी। यह दवा कैंसर की कोषिकाओं को समाप्त कर फैलने से रोकती ळें

विशेष फूड की कीमत भी घटेगी

इसी तरह दुर्लभ बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली विशेष चिकित्सा उद्देश्यों के लिए खाद्य (Food for Special Medical Purpose (FSMP) के आयात पर जीएसटी हटा ली गयी है। ये विशेष रूप से तैयार किए गए खाद्य पदार्थ हैं जो ऑपरेशन के बाद रोगियों या विशिष्ट चिकित्सकीय रूप से निर्धारित आहार आवश्यकताओं वाले पूर्ण पोषक तत्व प्रदान करते हैं, जो सामान्य आहार के सेवन से पर्याप्त रूप से पूरी नहीं हो सकती हैं। 2021 में इसका बाजार 13100 मिलियन अमेरिकन डॉलर का था। यह भी महंगा आता है।

Related posts

Grants for new ideas to improve women and child health

डॉ. स्वाति सिंह राठौर को मिला लाइफ टाइम अचीवर्स अवार्ड-2022

admin

कोरोना युद्ध में शहीद हुए इस डॉक्टर को प्रणाम!

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment