स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

रेलवे के संकल्प गीत के लिए शेखर अस्तित्व और सरोज सुमन सम्मानित

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। पश्चिमी रेलवे के प्रधान कार्यालय में राजभाषा विभाग के द्वारा हिंदी के प्रचार प्रसार को बढ़ाने के लिए रेलवे द्वारा एक संकल्प गीत तैयार करवाया गया था। बीते दिनों संकल्प गीत के लिए सभी कलाकारों को सम्मान दिया गया।

पूरी टीम सम्मानित

मालूम हो कि इस गीत को लिखा था शेखर अस्तित्व ने और संगीतबद्ध किया था सरोज सुमन ने। गीत को स्वर साधना सरगम, तोची रैना और सरोज सुमन ने दिए। संगीतकार सरोज सुमन को भी राजभाषा सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस गीत में न केवल एक भारत का संदेष छिपा है बल्कि हिंदी के महत्व को भी खूबसूरती से सजाया गया है। इस गीत को रेलवे के दूसरे जोन में भी बजाया जा रहा है। कर्णप्रिय होने के कारण इसे विदेषों में भी प्रसारित किया गया है।

Related posts

10 करोड़ आदिवासी जनसख्या के स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय कार्यशाला

Ashutosh Kumar Singh

Ceiling Prices fixed for 530 Medicines

Ashutosh Kumar Singh

6 दिनों से भूखे अनशनकारियों को पीटा, जेल में डाला और बिना मेडिकल के छोड़ दिया है मरने के लिए

Leave a Comment