स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

Amaging : जब मरीज का कैंसर डॉक्टर की बॉडी में पहुंचा

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। मेडिकल जगत में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर को ऑपरेशन के दौरान मरीज से कैंसर हो गया। यह घटना दुनिया में पहली बार हुई है, जिसने मेडिकल जगत को हैरान कर दिया है। मामला जर्मनी का है, जहां एक 53 वर्षीय सर्जन ने एक 32 वर्षीय मरीज के पेट से दुर्लभ प्रकार के कैंसर का ट्यूमर निकालने के लिए ऑपरेशन किया।

ऐसे पनपा डॉक्टर में कैंसर

इस बाबत एक रिपोर्ट डेली मेल में प्र्रकाशित हुई है जिसके मुताबिक ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर का हाथ कट गया, लेकिन तुरंत ही उसे डिसइंफेक्ट कर बैंडेज कर दिया गया। हालांकि कुछ महीने बाद डॉक्टर ने देखा कि जहां हाथ कटा था, वहां एक छोटी सी गांठ विकसित हो गई। जांच कराने पर पता चला कि यह एक घातक ट्यूमर थी और उसी प्रकार का कैंसर था जो मरीज के शरीर में मिला था। जांच के बाद पुष्टि हुई कि यह ट्यूमर मरीज के कैंसर से जुड़े ट्यूमर सेल्स के कारण ही हुआ है। संभवतः ऑपरेशन के दौरान मरीज के ट्यूमर के सेल्स डॉक्टर के कटे हुए हाथ के जरिए उनके शरीर में पहुंच गईं। बाद में उन्होंने इसका इलाज कराया।

डॉक्टर हो गये रोगमुक्त

जानकारी के मुताबिक यह मामला पहली बार 1996 में सामने आया था। रिपोर्ट के अनुसार, इस दुर्लभ कैंसर को मेडिकल भाषा में मैलिग्नेंट फायब्रस हिस्टियोसाइटोमा कहते हैं, जो सॉफ्ट टिशू में विकसित होता है। एक्सपर्ट के अनुसार आमतौर पर ट्रांसप्लांट या ऑपरेशन के दौरान इम्यूनिटी बाहरी सेल्स को स्वीकार नहीं करता है लेकिन इस मामले में डॉक्टर की इम्यूनिटी कमजोर साबित हुई। हालांकि अब उस डॉक्टर की बॉडी में कैंसर दोबारा नहीं लौटा।

Related posts

मंकीपॉक्स: वैक्सीन पर स्वास्थ मंत्री से मिले पूनावाला

admin

Embrace children with Down Syndrome, create suitable jobs, and enable them to lead a dignified life, say panellists at Neuberg Diagnostics

admin

कोविड-19 परीक्षण तेज करने के लिए सीएसआईआर-आईएचबीटी ने की पहल

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment