स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

CGHS कार्डधारी के लिए सर्जरी के रेट निर्धारित

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। केंद्र सरकार ने 45 लाख से ज्यादा CGHS कार्डधारी के लिए 50 से अधिक तरह की सर्जरी के रेट तय कर दिये हैं। इसके रेट दो सौ रुपये से लेकर लगभग 45 हजार तक हैं। नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (NABH) से मान्यता प्राप्त किसी अस्पताल ये रेट कुछ ज्यादा हैं, जबकि नॉन एनएबीएच अस्पताल में इन परीक्षणों का खर्च थोड़ा बहुत कम है। ये दरें फरवरी से लागू हो गई हैं।

Non NABH अस्पताल में चार्ज कुछ कम

NABH से मान्यता प्राप्त किसी अस्पताल में घाव की ड्रेसिंग के लिए जाते हैं, तो वहां पर तीन सौ रुपये लगेंगे तो नॉन एनएबीएच अस्पताल में 255 रुपये। एस्पिरेशन प्लूरल इफ्यूजन डायग्नोस्टिक की सामान्य सर्जरी NABH अस्पताल में 700 रुपये तो नॉन NABH अस्पताल में 595 रुपये, एस्पिरेशन प्लूरल इफ्यूजन थेरप्यूटिक के लिए NABH में 700 तो नॉन NABH में 595, पेट, पेरिटोनियल, एस्पिरेशन डायग्नोस्टिक, एसिटिक टैपिंग, पैरासेंटेसिस डायग्नोस्टिक के लिए NABH में 700 और नॉन NABH में 595, पेट, पेरिटोनियल एस्पिरेशन-थेरप्यूटिक, एसिटिक टैपिंग, पैरासेंटेसिस-थेरप्यूटिक के लिए NABH में 750 तो नॉन NABH में 640 रुपये देने पड़ेंगे। टांके हटाना (7-12 टांके) के लिए NABH में 200 रुपये तो नॉन NABH में 170 रुपये लगेंगे। वेनसेक्शन के लिए NABH में 700 रुपये, तो वहीं नॉन NABH में 595 रुपये लगेंगे।

Related posts

2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में सरकार कर रही है काम-डॉ. मनसुख मांडविया, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

admin

आत्मनिर्भर भारत और खेलों में कौशल आधारित शिक्षा पर राष्ट्रीय कांफ्रेंस 28 से नांदेड में

admin

Embrace children with Down Syndrome, create suitable jobs, and enable them to lead a dignified life, say panellists at Neuberg Diagnostics

admin

Leave a Comment