स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

क्वालिटी हेल्थ पर परिसंवाद और पुस्तक लोकार्पण 25 जनवरी को

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। आगामी 25 जनवरी को दोपहर बाद 2.30 बजे क्वालिटी हेल्थ को लेकर एक अंतरराष्ट्रीय परिसंवाद सह पुस्तक लोकार्पण का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन स्थल है कॉस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया का डिप्टी स्पीकर हॉल। इसका आयोजन स्वस्थ भारत मीडिया, शांभवी प्रकाशन और सारव प्रकाशन ने किया है। इसमें डॉ. जे एल मीना : पीएचसी से एनएमसी तक (हिन्दी व अंग्रेजी में) का लोकार्पण होगा जिसके लेखक आशुतोष कुमार सिंह है।

ऐसा होगा कार्यक्रम

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्म श्री रामबहादुर राय करेंगे और मुख्य अतिथि होंगे वरिष्ठ प्रवासी लेखक डॉ. तेजेन्द्र शर्मा। विशिष्ट अतिथि के तौर पर भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव डॉ. आलोक कुमार मिश्र, दिल्ली स्थित गुजरात भवन के रेजिडेंट कमिश्नर डॉ. विक्रम पांडेय और NABH के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अतुल एम. कोचर होंगे। विशिष्ट वक्ता होंगे वल्लभ भाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो. राज कुमार, NABL के निदेशक श्री पंकज जौहरी और क्वालिटी हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. जे.एल.मीना। मंच संचालन प्रसिद्ध प्रस्तोता, अभिनेता एवं गीतकार मनोज सिंह ‘भावुक’ करेंगे। स्वागत उद्बोधन शांभवी प्रकाशन के प्रकाशक और पत्रकार संजीव कुमार का होगा तो धन्यवाद ज्ञापन स्वस्थ भारत की सीईओ प्रियंका सिंह करेंगी।

Related posts

रामपुर जनपद के केमिस्ट एसोसिएशन ने की बंद से अलग होने की घोषणा।

Vinay Kumar Bharti

दो बैगा महिलाओं की भी कर दी नसबंदी, एक की हो चुकी है मौत

Ashutosh Kumar Singh

कोरोना के कारण रमजान की बदली होगी फिजा

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment