ऑक्सीटोसिन बनाने एवं बेचने का अधिकार कर्नाटक एंटीबायोटिक एवं फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड को
नई दिल्ली/स्वस्थ भारत डॉट इन
बाजार में यह अफवाह फैलाई जा रही है कि ऑक्सिटोसिन इंजेक्शन को बैन कर दिया गया है। सच्चाई यह है कि सरकार ने इसकी ब्रिक्री एवं बनाने का जिम्मा कर्नाटक एंटीबायोटिक्स एवं फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (केएपीएल) को दिया है। बाजार में इसकी आपूर्ति के लिए केएपीएल ने देशभर में अपने स्टोकिस्टों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट को आप केएपीएल की वेबसाइट http://www.kaplindia.com पर जाकर देख सकते हैं। नीचे हम केएपीएल के ब्रांचो की सूची दे रहे हैं.. यहां से आप अपनी दवा मंगा सकते हैं।
BRANCH CONTACT DETAILS TO PLACE ORDER ON OXYTOCIN:
|
HOW TO MAKE PAYMENT
|