वित्त मंत्री ने आम बजट का पिटारा खोलना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य के हिस्से में एक अच्छी खबर आई है। सरकार इस वर्ष 3000 जेनरिक स्टोर खोलने जा रही है। इससे आम लोगों को सस्ती दवाइयां मिल पायेंगी. सरकार के इस योजना की सराहना करते हुए स्वस्थ भारत अभियान के विनय कुमार भारती का कहना है कि इससे दवाइयों के नाम पर मची लूट को रोकने में मदद मिलेगी।
गौरतलब है कि महंगी दवाइयों के कारण देश के 3 फीसद लोग गरीबी रेखा से नहीं उबर पा रहे हैं। स्वस्थ भारत अभियान के संयोजक आशुतोष कुमार सिंह ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।
previous post