स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे का आयोजन 10 से वाराणसी में

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय वाराणसी में 10 और 11 दिसंबर को यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे (UHAC) (सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवच) विषयक दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। यूपी की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल इसका उद्घाटन करेंगी। इसमें केंद्रीय मंत्रियों के अलावा विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री व बिहार समेत पांच राज्यों के चिकित्सा अधिकारी भी शामिल होंगे।

स्वास्थ्य कवच पर होगी चर्चा

सार्वजनिक स्वास्थ्य कवच का लक्ष्य सभी लोगों को आवश्यक उन प्रोत्साहनयुक्त, रोकथामयुक्त, उपचारयुक्त और पुनर्वासयुक्त स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच मिले, जो पर्याप्त गुणवत्तायुक्त प्रभावकारिता रखती हों; साथ ही यह भी सुनिश्चित हो सके कि लोगों को इन सेवाओं को प्राप्त करने में कोई वित्तीय कठिनाई का सामना न करना पड़े है।

स्वास्थ्यपूर्ण भविष्य पर फोकस

UHAC दिवस की विषयवस्तु बिल्ड दी वर्ल्ड वी वॉन्टः ए हेल्दी फ्यूचर फॉर ऑल (अपने वांच्छित विश्व की रचनाः सबके लिये स्वास्थ्यपूर्ण भविष्य) है, जिसके तहत सबके लिये स्वस्थ भविष्य के निर्माण में स्वास्थ्य कवच के महत्त्व और भूमिका को रेखांकित किया जा रहा है। इसके अलावा जी-20 स्वास्थ्य विमर्श की प्राथमिकताओं में भी यह शामिल है। इसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य कवच तथा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सेवा आपूर्ति को रखा गया है।

तीन मंत्री स्तरीय सत्र भी

सम्मेलन के अंग के रूप में तीन मंत्री स्तरीय सत्र होंगे, जो इस प्रकार हैं। PM-ABHIM और स्वास्थ्य के लिये 15 वित्त आयोग अनुदान, रोग उन्मूलन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) का क्रियान्वयन और PMJAY कार्डों का वितरण। इस वर्ष बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों को कई श्रेणियों में पुरस्कृत भी किया जायेगा।

Related posts

भारत की तीन दवा कंपनियों को FDA की नोटिस

admin

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 को, पीएम रहेंगे मैसूर में

admin

आज के नवाचार भविष्य की जीवन शैली होंगे : डॉ. भारती प्रवीण पवार

admin

Leave a Comment