स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

Monkeypox वैक्सीन को WHO ने दी आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरीे

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। मंकीपॉक्स पर काबू पाने के मकसद से एक वैक्सीन को WHO ने आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी है। इसका नाम है LC16m8। यह अब उन देषों के लिए उपलब्ध होगी जहां इसका प्रकोप बहुत ज्यादा है। यह महामारी के प्रसार को काबू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। प्रवक्ता के मुताबिक इससे स्वास्थ्यकर्मियों का भी बचाव होगा।

आयुर्वेद कंपनी ने बनायी डायबिटीज की दवा

आयुर्वेदिक स्वास्थ्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी शियोपाल ने मधुमेह के इलाज के लिए अपनी नई दवा डायबटोज पेश की है। कंपनी ने कहा है कि इसमें पारंपरिक आयुर्वेदिक तत्व मेथी, पुनर्नवा, शुद्ध गुग्गल, बेल फल और गुड़मार आदि शामिल हैं जो रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। उसने उम्मीद जताई है कि यह स्वास्थ्य आवश्यकताओं का पूरा करने में मददगार साबित होगा।

डिप्रेशन की दवा से मेमोरी को भी फायदा

एक शोध में यह बात सामने आई है कि डिप्रेशन और एंग्जाइटी के इलाज के लिए दी जाने वाली दवाएं ब्रेन सिस्टम और याददाश्त को बेहतर बनाने में भी मदद कर सकती है।् जर्नल बायोलॉजिकल साइकियाट्री में यह प्रकाशित हुआ है। नीदरलैंड के कोपेनहेगन यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के शोधकर्ता आठ हफ्ते दवा पर प्रयोग कर इस नतीजे पर पहुंच सके।

Related posts

स्वस्थ भारत यात्रियों ने पूरे किए 50 दिन

Ashutosh Kumar Singh

बैंगनी क्रांति के केंद्र डोडा जिले में लैवेंडर फेस्टिवल 26 से

admin

विज्ञान की सबसे उन्नत प्रयोगशाला बनेगा भारत

admin

Leave a Comment