नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। ठंड के मौसम में सर्दी-खांसी-कफ आम बात है लेकिन अगर कफ हो जाये और 100 दिन टिक जाये तो? ब्रिटेन में इन दिनों यही फैल गया है। यह संक्रामक बीमारी है और एक्सपर्ट्स इसे ‘पर्टुसिस’ और ‘वूपिंग कफ’ (whooping cough) कहते हैैं। वहां इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इससे पीड़ित लोगों में 100 दिनों तक खांसी बनी रहती है। बता दें कि 2-3 सप्ताह से अधिक समय तक खांसी बने रहने पर इसे टीबी जैसी गम्भीर बीमारियों का लक्षण (TB Symptoms) माना जाता है।
बच्चों से वयस्कों तक संक्रमण
मिल रही रिपोर्ट के अनुसार इस साल जुलाई से नवंबर के बीच पर्टुसिस के लगभग 716 मामलों की पहचान की गयी। फेफड़ों से जुड़ा हुआ यह संक्रमण पहले बच्चों में ही देखा जा रहा था लेकिन अब इस संक्रमण के मामले वयस्कों में भी दिखाई दे रहे हैं। खांसी की गम्भीर समस्या से पीड़ित लोगों में ये लक्षण भी दिखायी दे रहे हैं-पसलियों में दर्द, कानों में संक्रमण, हर्निया, पेशाब की समस्या आदि। जानकारों के मुताबिक इस बीमारी से पूरी तरह ठीक तरह हो सकते हैं और इसकी वैक्सीन भी उपलब्ध है।