स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

50 फीसद मेडिकल कॉलेजों पर एक्शन की तैयारी

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने लगभग 50 प्रतिशत मेडिकल कॉलेजों को उनके द्वारा निर्धारित मानकों का पालन नहीं करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मानकों का पालन नहीं करने पर ये मान्यता खो सकते हैं। 349 मेडिकल कॉलेजों, 197 सरकारी सहायता प्राप्त और अन्य निजी कॉलेजों को नोटिस जारी किए गए हैं।

एक साल के लिए प्रवेश रोका जायेगा

सूत्रों ने कहा कि अगर कॉलेज गलती नहीं सुधारेंगे तो इन कॉलेजों में प्रवेश एक साल के लिए रोक दिया जाएगा। छात्रों-फैकल्टी की उपस्थिति में कमी और जरूरी आवश्यकताओं को पूरा करने में विफलता मिलने के बाद NMC गंभीर हुआ है। मालूम हो कि सभी संकाय और वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों की कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।

40 की मान्यता हो चुकी है रद्द

सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग द्वारा निर्धारित मानकों का पालन नहीं करने के कारण पिछले एक से दो महीनों में लगभग 40 मेडिकल कॉलेजों ने मान्यता खो दी है। इससे पहले मई में नियमों का पालन नहीं करने और कम फैकल्टी से जुड़ी खामियों और सीसीटीवी कैमरों से जुड़ी कई खामियों के आधार पर कार्रवाई की गई थी।

Related posts

कालाजारमुक्त होने वाला पहला देश बना बांग्लादेश

admin

2 राष्ट्रीय वृद्धाश्रम होंगे स्थापितःसरकार

Ashutosh Kumar Singh

सर्वोत्तम स्वास्थ्य के लिए साथ चले हर पैथी : मंत्री

admin

Leave a Comment