स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

100 रुपये में मिल सकेगी दवा जो रोकेगी कैंसर को फैलने सेे

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। टाटा मेमोरियल के डॉक्टरों ने लंबे रिसर्च के बाद कैंसर रोगियों के लिए न्यूट्रास्युटिकल थेरेपी विकसित की है। इस थेरेपी सेे मेटास्टेसिस कैंसर का इलाज संभव होगा। यानी कैंसर की ऐसी स्थिति का जब कैंसरस सेल्स एक अंग से दूसरे हिस्से में फैलने लगते हैं। रिपोर्ट है कि न्यूट्रास्युटिकल एक फूड या फूड सप्लीमेंट है जिसे Reur-c u कहते हैं जिसे कॉपर और अंगूर और बेरीज के प्लांट्स से तैयार किया गया है। इसका इस्तेमाल भी शुरू कर दिया गया है। यह ओरल, ब्लड, ब्रेन और पेट के कैंसर में ज्यादा प्रभावी साबित हुआ है। Fssai की मंजूरी के बाद जुलाई तक यह दवा बाजार में उतर सकती है। इसकी संभावित कीमत होगी मात्र 100 रुपये।

दिल्ली Aiims ने लाॅन्च किया ऐप

उधर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चलन के बीच दिल्ली Aiims के कैंसर विभाग ने AI का इस्तेमाल करते हुए उपचार नाम से ऐप लॉन्च किया है। यह मरीजों की मदद के लिए हुआ है। इसकी मदद से पैथोलॉजी. रेडियोलॉजी और क्लिनिकल डिटेल्स रखी जाएगी। इसमें रोगी का हर डेटा सेव रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार पुणे Aiims के आईऑन्कोलॉजी का चरक 1 नाम का सर्वर नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के कैंपस में सुपर कंप्यूटर में रखा है। इसका लक्ष्य कैंसर पेशेंट की जीनोम सिक्वेंसिंग करना है।

Related posts

50 रुपये में मिल्क टेस्टिंग किट विकसित

admin

दिल्ली के अस्पताल में ट्रांसजेंडरों के लिए OPD चालू

admin

आत्महत्या कर रहे हताश-निराश-मजबूर मजदूरों को समझना-समझाना जरूरी

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment