स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

आयुष केंद्र बनाने में जिम्बाब्बे की रुचि

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। आयुष भवन में जिम्बाब्वे गणराज्य के राजदूत डॉ. गॉडफ्रे माजोनी चिपारे और आयुष सचिव के बीच संयुक्त सचिव सुश्री भावना सक्सेना की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें कई संभावनाएं व्यक्त की गईं। चिकित्सा की पारंपरिक प्रणालियों के क्षेत्र में जिम्बाब्वे गणराज्य के साथ सहयोग पर चर्चा की गई है। राजदूत ने आयुष मंत्रालय के सहयोग से जिम्बाब्वे में एक आयुष केंद्र स्थापित करने में रुचि दिखाई है।

चार Aiims में बनेंगे उन्नत केंद्र

आयुष-ICMR चार एम्स में एकीकृत स्वास्थ्य अनुसंधान के लिए 4 मार्च को उन्नत केंद्र स्थापित कर रहा है। यह पहल भारत में एकीकृत स्वास्थ्य अनुसंधान को आगे बढ़ाते हुए महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी। दिल्ली एम्स में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल विकार, महिला और बाल स्वास्थ्य, नागपुर एम्स में कैंसर केयर, एम्स ऋषिकेश और एम्स जोधपुर में वृद्धावस्था स्वास्थ्य पर फोकस होगा।

Related posts

10.4 करोड़ भारतीय ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया से पीड़ित होंगे

admin

बितल समईया के कवन निहोरा…म्यूजिक वीडियो ‘रसप्रिया’ की धूम

admin

11 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट करनेवाला सूबा बना यूपी

admin

Leave a Comment