स्वस्थ भारत मीडिया
Uncategorized समाचार / News

कुछ राज्यों में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। कुछ राज्यों में पिछले चंद दिनों से कोरोना के मामले सिर उठाने लगे हैं। इस बीच केंद्र सरकार का दावा है कि 12 जून की सुबह तक 195.07 करोड़ टीका लग चुका है। अभी देषभर में करीब 2,50 करोड़ टीकाकरण काम कर रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,582 नए मामले सामने आएं हैं। बिहार में मंत्री लेसी सिंह तो कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी भी कोरोनाग्रस्त हैं।

स्वस्थ होने की दर ज्यादा

जानकारी के मुताबकि देष में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 44,513 है। सक्रिय मामलों की दर 0.10 प्रतिशत और स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.68 प्रतिशत है। बीते चौबीस घंटों में 4,435 लोग स्वस्थ हुए हैं। दैनिक सक्रिय मामलों की दर 2.71 प्रतिशत तो साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 2.02 प्रतिशत है। बीते चौबीस घंटों में 3,16,179 जांच की गई है।

3. 51 करोड़ किशोरों को लगे टीके

इस बीच 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था। अब तक 3.51 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। समान रूप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल, 2022 को प्रारंभ की गई थी। स्वस्थ होने की दर 98.68 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 4,435 रोगियों के ठीक होने की खबर है।

Related posts

अल्कोहल एंड ड्रग डी-एडिक्शन काउंसलिंग का सर्टिफिकेट कोर्स 8 अक्टूबर से

admin

राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को मिली सरकार की मंजूरी

admin

ऐसे समझें पर्ची पर लिखे शॉर्टकट को, होगी आसानी

admin

Leave a Comment