स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

बजट के बाद भी 79 मेडिकल कॉलेज चालू नहीं

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। केन्द्र सरकार राज्य सरकारों से मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में तेजी लाने के मकसद से नए मेडिकल कॉलेजों में केन्द्रीय निधियों के उपयोग में तेजी लाकर अगले सत्र से स्नातक पाठ्यक्रमों को जल्द शुरू करने का आग्रह किया है।

समय से काम करने की ताकीद

इस बारे में केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 14 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों और निदेशकों (चिकित्सा शिक्षा) के साथ प्रगति की समीक्षा की। इस योजना के तहत 2014 से अब तक तीन चरणों में 157 नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए गए हैं। सरकार ने 2014 में मौजूदा जिला व रेफरल अस्पतालों से जुड़े नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए योजना शुरू की थी। इसके लिए 7,500 करोड़ की राशि आवंटित की गई थी। चूंकि योजना 31 मार्च 2024 को समाप्त होगी, इसलिए इसे समय पर पूरा करने की आवश्यक है।

कई मेडिकल कॉलेज चालू नहीं

यह योजना तीन चरणों में लागू की जा रही है-पहले चरण में 58 मेडिकल कॉलेज में 8, दूसरे चरण में 24 मेडिकल कॉलेज में 10 और तीसरे चरण में 75 मेडिकल कॉलेज में 61 अब तक चालू नहीं हो सके है।

Related posts

YVK to host Heritage Fest-2023 from November 23

admin

कोविड-19 के खिलाफ रक्त प्लाज्मा थेरैपी की संभावना तलाशता भारत

Ashutosh Kumar Singh

दो सत्रों में आयोजित हुआ गंगा उत्सव नदी महोत्सव

admin

Leave a Comment