स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

सरकार ने जारी की मंकीपॉक्स से बचाव की गाइडलाइन

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। मंकीपॉक्स के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी की है। इसमें बताया गया है कि इस रोग से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें।

क्या करें

इसके मुताबिक संदिग्ध मरीजों से दूर रहें, अगर त्वचा पर दाने या मंकीपॉक्स जैसे कोई भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो सभी से दूरी बना कर तुरंत डॉक्टर को इस बारे में सूचित करें, बार-बार साबुन से हाथ धोएं या सैनिटाइजर यूज करें, मास्क और हैंड ग्लव्स पहनें और सफाई का ध्यान रखें।ं

क्या न करें

संदिग्ध लोगों की स्किन को न छुएं, उनके साथ बेड शेयर न करें, उनके बर्तन इस्तेमाल न करें, इनके साथ गले न मिलें या यौन संबंध न बनायें, संदिग्ध या संक्रमित लोगों के बर्तन और कपड़े अन्य लोगों के बर्तन और कपड़ों के साथ न ही रखें न धोएं, लक्षण दिखने पर पब्लिक के बीच न जाएं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सतर्क रहें, जागरूक रहें और अफवाह फैलाने वालों से दूर रहें। Monkeypox meter के अनुसार अब तक 90 देशों के 85 हजार से अधिक लोग इससे पीड़ित हैं।

Related posts

स्वाइन फ्लू ने ली यूपी के महेश की जान

Ashutosh Kumar Singh

केईएम अस्पताल के एक और डॉक्टर को हुआ डेंगू

Ashutosh Kumar Singh

कोरोना का नया वैरिएंट Kraken ज्यादा खतरनाक

admin

Leave a Comment