नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। दिल्ली में एक और मंकीपॉक्स संक्रमित व्यक्ति मिला है जो नाइजीरिया का है। इसको मिलाकर दिल्ली में मंकीपॉक्स से संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हो गई है। उधर टीका को लेकर शोध होने की बात भी सामने आई है।
मांडविया से मिले अदार पूनावाला
सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने यह जानकारी देते हुए है कि मंकीपॉक्स के लिए टीका तैयार करने के लिए शोध चल रहा है। कोरोनारोधी टीका कोवीषील्ड सीरम ने ही बनायी थी। उससे पहले पूनावाला की स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात हुई थी। मंडाविया ने कहा कि टीकों के विकास की निगरानी के लिए एक राष्ट्रीय कार्य बल का गठन किया गया है।