स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

‘नक्षत्र’ में लगेगा एमैक्स कन्ज्यूमर का भी स्टॉल

25 फरवरी से नौ दिवसीय नक्षत्र की शुरुआत

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। इस बार ‘नक्षत्र’ में आयुर्वेदिक स्टार्ट अप एमैक्स कन्ज्यूमर हेल्थ केयर का भी स्टॉल लगेगा। दवाओं पर लोगो की निर्भरता को कम करने के उद्देश्य से वर्ष 2018 में एमैक्स हेल्थ केयर की शुरुआत की गई। कंपनी के शत प्रतिशत हर्बल उत्पादों के माध्यम से माइग्रेन, स्लिप डिस्क, आर्थराइटिस, स्पांडलायटिस, सियाटिका सहित बीपी, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, थायरॉइड व हार्मोन्स सम्बंधित बीमारियों को नियंत्रित किया जाता है। प्रगति मैदान के हॉल नम्बर 07 में आयोजित नक्षत्र में 03 बी स्टॉल पर इसके बारे में अधिक जानकारी ली जा सकती है।

किसी उत्पाद में केमिकल का प्रयोग नहीं

कंपनी के सीईओ अमरजीत सिंह होरा ने बताया कि कंपनी द्वारा बनाये गए सभी उत्पादों में किसी भी तरह का केमिकल या साल्ट का प्रयोग नहीं किया जाता है। हम लोगों की दवाओं पर निर्भरता को कम करने के लिए प्रयासरत है। सभी उत्पाद गहन शोध के बाद ही तैयार किये जाते हैं। हमारे दो अहम उत्पाद नाभि के जरिए प्रयोग किये जाते है जिसका महत्व सुश्रुत संहिता में भी बताया गया है। पांच साल के कम समय मे एमैक्स ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है।

Related posts

दावा : चीन से ही दुनिया भर में फैला कोरोना वायरस

admin

फोटोग्राफी प्रतियोगिता ‘मेला मोमेंट्स’ के आयोजन की तैयारी

admin

ब्लड बैंकों पर गिरी गाज!

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment