स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

व्यापार मेले में खुला जनऔषधि स्टॉल

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। 42वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (PMBJP) का स्टॉल लगया गया है। हॉल नंबर 5 (स्टॉल नंबर 8बी) में लगाए गए स्टॉल में आम जनता को इस परियोजना की उपयोगिता और विशेषताओं से अवगत कराया जा रहा है। लोगों को जन औषधि की सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली दवाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।

अब तक 9998 केंद्र स्थापित

मालूम हो कि सरकार ने प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना केंद्र की स्थापना और संचालन के लिए आवेदन करने के वास्ते फ्रेंचाइजी जैसे मॉडल और व्यक्तिगत उद्यमियों को भागीदार बनाया है। इस वर्ष 31 अक्टूबर तक देशभर में 9998 जनऔषधि केंद्र कार्य कर रहे हैं। परियोजना के उत्पादों में 1965 दवाएं और 293 सर्जिकल उपकरण शामिल हैं जो खुदरा दुकानों पर उपलब्ध हैं। इनकी कीमत ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत कम है।

Related posts

स्वास्थ्य की बात गांधी के साथः महात्मा गांधी के स्वास्थ्य चिंतन ने बचाई लाखों बच्चों की जान

Ashutosh Kumar Singh

विश्व होम्योपैथी दिवस पर संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगी राष्ट्रपति

admin

ब्लड के लिए अब नहीं भटकना पड़ेगा!

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment