स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

दर्द भरी बायोप्सी से छुटकारा दिलायेगा लॉलीपॉप

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। कैंसर की जांच के लिए बायोप्सी की जाती है जो ऐ दर्दनाक प्रक्रिया है। मुंह के कैंसर में मरीज के मुंह के अंदर कैमरा डालकर संभावित हिस्से से मांस के एक छोटा टुकड़ा काटा जाता है। पर वैज्ञानिक एक नई तकनीक पर काम कर रहे हैं जिसमें स्वादिष्ट लॉलीपॉप ही सारी जानकारी दे सकेगी।

वैज्ञानिक कर रहे शोध

रिपोर्ट के अनुसार लॉलीपॉप वाली तकनीक एक सौम्य तरीका और बेहतर विकल्प पेश करेगी। इस तकनीक पर यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम के वैज्ञानिक काम कर रहे हैं। इस लॉलीपॉप में स्मार्ट हाइड्रोजेल जैसे पदार्थ का उपयोग किया जाएगा। जब मरीज लॉलीपॉप चूसेंगे तो उस पर मरीज की लार लिपट जाएगी। हाड्रोजेल एक तरह की आणविक जाली की तरह काम करेगी जिसमें लार और कैंसर के बायोमेकर का काम करने वाले प्रोटीन फंस जाएंगे। प्रोटीन को लैब में हाइड्रोजेल से काट कर निकालकर जांच की जायेगी।

Related posts

डेंगू की वैक्सीन बनने में अभी और समय लगेगा : ICMR

admin

प्रधानमंत्री ने एम्स नागपुर राष्ट्र को समर्पित किया

admin

कोविड-19 के खिलाफ तीन कार्यक्षेत्रों पर काम कर रहा है आईआईटीआर

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment