खूंटी (स्वस्थ भारत मीडिया) । झारखंड में पहली बार खूंटी से मोटरसाइकल के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया गया। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत चलाए जा रहे ‘आपके द्वार आयुष्मान’ के अंतर्गत गाँवों में लघु फ़िल्म दिखाकर लोगों को आयुष्मान कार्ड के फ़ायदे और उसे बनाने की विधि बतायी जाएगी। अगले एक महीने में 1000 से अधिक गाँवों में यह जागरूकता अभियान चलाई जाएगी।
कई माध्यमों से कार्ड बनाने का चल रहा काम
ज्ञात हो कि ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान के अंतर्गत राज्य के गुलाबी, पीला एवं हरा राशन कार्डधारी परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत सहिया, सीएचओ एवं बीटीटी द्वारा घर-घर जा कर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान मित्रों के द्वारा भी कार्ड बनाया जा रहा है। आच्छादित परिवार अपने निकटवर्ती प्रज्ञा केंद्र में भी जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
लाभुकों को जल्द मिलेगा कार्ड
खूँटी के सिविल सर्जन डॉ. अजित खलखो ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। इस मौक़े पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण से उज्ज्वल अग्रेन, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण से अनुपमा सिंह एवं राज्य के स्वास्थ्य से जुड़े अन्य गणमान्य अधिकारी मौजूद थे। सिविल सर्जन ने बताया कि जल्द ही लक्षित लाभुको का आयुष्मान कार्ड बना लिया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के उज्ज्वल अग्रेन ने बताया कि इस अभियान में जन जागरूकता के साथ कार्ड ड्राइव भी चलाया जा रहा है। जिन गाँवों में लोगों को आयुष्मान कार्ड के लिए जागरूक किया जाएगा, वहाँ की सहिया बहनें ई-केवाईसी के माध्यम से उनका आयुष्मान कार्ड जल्द ही बना देंगी।
मिशन मोड में कार्ड बनाने का काम
राज्य में मिशन मोड पर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। यह अभियान इसी कड़ी का एक हिस्सा है। सहिया, सीएचओ, बीटीटी एवं आयुष्मान मित्र की मदद से राज्य के योजनान्तर्गत आच्छादित सभी लाभुको का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा हैं ताकि सभी को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराई जा सके।