स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

कोरोना अलर्ट का असर : संसद में मास्क पहनकर पहुंचे पीएम

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। चीन में कोरोना की हालत देख भारत भी सतर्क है। एक दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के मास्क पहनने की बात आयी और अगले ही दिन राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मास्क लगाकर पहुंचे। लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला और राज्यसभा के स्पीकर जगदीप धनखड़ भी मास्क लगाए हुए नजर आए। जो सांसद मास्क के बिना आ रहे थे, उन्हें भी पहनने को मास्क दिया गया।

सतर्कता बरतने की अपील

ओम बिड़ला ने सभी सांसदों से कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक बार फिर महामारी विकराल रूप ले रही है, इसीलिए सभी को सतर्क रहना होगा। संसद में सभी के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का भी निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर हमारे पुराने अनुभव बेकार रहे हैं। इस बार हमें बहुत ज्यादा निगरानी रखनी होगी। जैसे हमने पहले महामारी को रोकने में सफल हुए थे, वैसे ही इस बार भी हम कोरोना को रोक लेंगे।

Related posts

बच्चों को भूलकर न पिलाएं भारत के ये दो कफ सिरप : WHO

admin

11 साल का भास्वर मुखर्जी बना निक्षय मित्र

admin

NDHM स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन लाएगा: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment