स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

भारतीय रेलवे से AB PM-JAY जागरूकता अभियान

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। लाभार्थियों को PMJAY के लाभों के बारे में सूचित, शिक्षित और संवाद करने के लिए सरकार अब ट्रेनों के माध्यम से अभियान चला रही है। अभी अवध असम एक्सप्रेस और राप्ती सागर एक्सप्रेस से देश के आंतरिक क्षेत्रों में 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज की गारंटी का संदेश पहुंचाया जा रहा है।

कोच से इंजन तक फैले संदेश

मालूम हो कि अवध असम एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ (असम) से निकलती है और लालगढ़ (राजस्थान) तक जबकि राप्ती सागर एक्सप्रेस बरौनी (बिहार) से निकलती है और एर्नाकुलम (केरल) तक जाती है। दोनों ट्रेनें पूरे भारत में 6500 किमी से अधिक की यात्रा करती हैं और 138 रेलवे स्टेशनों पर रुकती हैं। इन दोनों ट्रेनों के सभी 45 कोचों और इंजनों को लोगों की रुचि को ध्यान में रखते हुए एबी PM-JAY की पात्रता, लाभ और उपलब्धियों से संबंधित जानकारी के साथ जीवंत रंगों में ब्रांड किया गया है। इन जानकारी का सात भाषाओं में अनुवाद किया गया है।

Related posts

योग को चिकित्सा पद्धति में शामिल करने पर संगोष्ठी आयोजित

admin

दिनभर चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद अरुणाचल एनएचएम कर्मियों की हड़ताल ख़त्म

Ashutosh Kumar Singh

ये तीन कवच योजनाएं माँ और बच्चे को बनाएंगी खुशहाल

admin

Leave a Comment