स्वस्थ भारत मीडिया
Uncategorized समाचार / News

केंद्र की एडवायजरी-संक्रमित लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग करायें

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। चीन, अमेरिका और रूस में कोरोना की गंभीर स्थिति के मद्देनजर भारत सरकार भी सतर्क हो गयी है। उसने पत्र जारी कर सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि वे कोरोना के पॉजिटिव मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग करायें। इससे कोरोना के नये वेरिएंट के बारे में जानकारी मिल सकेगी, तदनुसार इलाज में भी विलंब नहीं होगा।

प्रधान सचिव ने भेजा पत्र

पत्र भेजा है विभाग के प्रधान सचिव राजेश भूषण ने जिन्होंने राज्यों से आग्रह किया है कि कोरोना के पॉजिटिव मामलों के सैंपल रोज निर्धारित जीनोम सिक्वेसिंग लैबोरेट्री में भेजना सुनिश्चित करें। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय उनको हर संभव मदद देगा। केंद्र इसलिये भी गंभीर हुआ है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 112 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत भी हुई है।

चीन की हालत बेहद नाजुक

जहां तक चीन की बात है, वहां जीरो कोरोना पॉलिसी के बावजूद अचानक इतने मरीज बढ़ गये कि अस्पतालों में लोगों को बेड नहीं मिल रहे हैं। श्मशान स्थल पर लंबी कतारें हैं। जानकार बता रहे हैं कि यह कोहराम ओमिक्रोन वेरिएंट की है। अगले तीन-चार महीनों में भारी तबाही की आशंका बतायी जा रही है।

देखें-https://www.swasthbharat.in

Related posts

बिहार में स्मार्ट चिप बनाने की हो रही तैयारी

admin

NDHM स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन लाएगा: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे

Ashutosh Kumar Singh

The government would soon set up a separate Central Drug Controller for traditional medicines!

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment