स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी पुरस्कार-2023 के लिए आवेदन आमंत्रित

नयी दिल्ली। प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड (TDB) ने 2023 के लिए मुख्य, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME), स्टार्टअप, अनुप्रयोगी अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी व्यवसाय इनक्यूबेटर जैसी पाँच अलग-अलग श्रेणियों में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) के वैधानिक निकाय TDB द्वारा ये पुरस्कार विभिन्न उद्योगों को नवीन स्वदेशी प्रौद्योगिकी के विकास और उसके सफल व्यवसायीकरण के लिए प्रदान किए जाते हैं। पुरस्कार हेतु https://awards.gov.in पर 15 जनवरी 2023 तक आवेदन दिया जा सकता है।

प्रौद्योगिकी दिवस 11 मई को

यह पुरस्कार ऐसे भारतीय उद्योगों और उनके प्रौद्योगिकी प्रदाताओं को पहचान का एक मंच प्रदान करता है, जो बाजार में नवाचार लाने के लिए काम करते हैं और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण में योगदान करते हैं। हर साल राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर ये पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं। पोखरण रेंज में 11 मई 1998 को सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण की उपलब्धि के बाद से प्रतिवर्ष 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

कई श्रेणियों में पुरस्कार

स्वदेशी तकनीक के सफल व्यवसायीकरण के लिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी पुरस्कार (मुख्य) ऐसे औद्योगिक प्रतिष्ठान को दिया जाएगा, जिसने अप्रैल 2017 या उसके बाद किसी स्वदेशी तकनीक का सफलतापूर्वक विकास और व्यवसायीकरण किया है। इसके अंतर्गत 25 लाख रुपये का एक नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है। यदि प्रौद्योगिकी विकासकर्ता, प्रदाता और प्रौद्योगिकी व्यवसायीकरणकर्ता दो अलग-अलग संगठन हैं, तो प्रत्येक 25 लाख रुपये के पुरस्कार और एक ट्रॉफी के लिए पात्र होगा। इसी तरह विभिन्न केटेगरी में 15 लाख रुपये, पांच लाख रुपये तक के पुरस्कार मिलेंगे। TDB ऐसे तकनीकी नवाचारों का सम्मान करता है, जिन्होंने राष्ट्रीय विकास में सहायता की है।

इंडिया साइंस वायर से साभार

Related posts

मुजफ्फरपुर की महिलाओं में उच्च रक्तचाप ज्यादा

admin

रिकॉर्ड टूटा : मई में बिकी 100 करोड़ की जनऔषधि

admin

पोलियो की तरह टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में जुटी सरकार

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment