स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

आयुष चैनल चलाने के लिए हुआ समझौता

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। आयुष मंत्रालय और भास्कराचार्य नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लिकेशन्स (Bisag n) के बीच आयुष के बारे में जागरूकता फैलाने के मकसद से एक डीटीएच आयुष चैनल चलाने को लेकर समझौता हुआ है। यह बिसाग के गांधीनगर मुख्यालय में हुआ जहां एमओयू को आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा और Bisag n के महानिदेशक टी पी सिंह ने आकार दिया।

प्रसारण के लिए मिलेंगी सुविधायें

आयुष सचिव ने BISAG द्वारा सैकड़ों चैनलों को प्रदान की जाने वाली अपलिंकिंग और अन्य सेवाओं को भी देखा। Bisag n, डीडी फ्री डिश और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शैक्षिक DTH टीवी चैनल के माध्यम से ऑडियो-विज़ुअल सामग्री के विकास और प्रसार के लिए मंत्रालय को स्टूडियो, संपादन प्रयोगशाला और टेलीकास्ट सुविधा प्रदान करेगा। इसके अलावा दोनों संस्थाओं ने सूचना और संसाधनों को साझा करने की बात भी कही है।

Related posts

चमत्कार : युवक को लगाया गया मृत व्यक्ति का हाथ

admin

ESI के 30 अस्पतालों में कीमोथेरेपी की सुविधा

admin

Researchers reveal how cyclone ‘Tauktae’ overtopped Kerala coast

admin

Leave a Comment