नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। स्वास्थ्य सेवा और अनुसंधान क्षेत्र में अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम (NVVN) के साथ एक समझौता किया है। इसका उद्देश्य देश भर में ICMR संस्थानों के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करना है। इसके तहत NVVN 15 ICMR संस्थानों में 4,559 किलोवाट की संयुक्त क्षमता वाले रूफटॉप सोलर पैनल की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और रखरखाव का काम करेगा।
चुटकी में खत्म होगा कैंसर ट्यूमर
राजस्थान कैंसर इंस्टीट्यूट में अत्याधुनिक रेडियो थेरेपी मशीन से कैंसर रोगियों को विश्व स्तरीय उपचार मिल सकेगा। यह मशीन बेहद कम समय में कैंसर ट्यूमर खत्म कर देती हैं। लगभग 54 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित इन मशीनों से ब्रेस्ट, लंग, हैड और नेक कैंसर की जांच एवं उपचार में बड़ी मदद मिलेगी। नवीनतम मशीनें स्टीरियो टैक्सी सर्जरी कर सकती हैं, जिससे ट्यूमर का पता लगाने में मदद मिलती है। इसके अलावा इन मशीनों से इलाज के दौरान त्वचा पर कालापन आने और दूसरे साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं।
नकली और घटिया दवा में अंतर स्पष्ट हो
भारतीय फार्मास्युटिकल एलायंस (IPA) ने 50 से अधिक दवाओं पर बैन को लेकर कहा है कि नकली और घटिया दवाओं के बीच स्पष्ट अंतर की आवश्यकता है। नकली उत्पादों को वैध निर्माताओं के साथ जोड़ने से प्रतिष्ठा और वित्तीय पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। संस्था के महासचिव सुदर्शन जैन ने एक बयान में कहा कि नकली दवाओं का निर्माण एक गंभीर आपराधिक अपराध है जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरा है। इसके अलावा, यह भारत की प्रतिष्ठा को धूमिल करता है।