स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

Research : भविष्य में ऑर्टिफिशियल लाइफ फॉर्म से होगा इलाज

बीमारी होने पर हर बार नहीं खानी होगी दवा
यशस्वी माथुर

नयी दिल्ली। जैसे-जैसे तकनीक आगे की ओर बढ़ रही है, हमें नयी-नयी उम्मीदें मिल रही हैं। ऐसी ही एक तकनीक है ऑर्टिफिशियल लाइफ फॉर्म। ऐसा माना जा रहा है कि यह तकनीक दवाओं को काफी हद तक रीप्लेस कर देगी। हम किसी भी बीमारी को ठीक करने के लिए दवाओं का सेवन करते हैं। लेकिन ये दवाएं हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक होती हैं। जो लोग लंबे समय से किसी दवा का सेवन कर रहे हैं, उनके शरीर में दवाओं के बड़े दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं। बहुत से लोगों को दवाएं सूट नहीं करतीं, लेकिन बीमार होने पर उन्हें दवाओं का सेवन करना पड़ता है। लेकिन ऑर्टिफिशियल लाइफ फॉर्म की मदद से बीमारी का इलाज भी हो जाएगा और शरीर पर इसका कोई बुरा प्रभाव भी नहीं पड़ेगा। इसी को संभव करने के लिए इसेे विकसित किया जा रहा है।
इसे आप छोटे रोबोट के रूप में मान सकते हैं। यह एक छोटी पिन के साइज की हो सकती है। इलाज के लिए इसे व्यक्ति के शरीर में भेजा जाएगा। यह वायरस या बीमारी की जड़ को पकड़कर उसे टार्गेट करेगा और खत्म करने का प्रयास करेगा। इस तकनीक का इस्तेमाल वायरल इन्फेक्शन से निपटने के लिए किया जा सकता है। इस तकनीक को यूएस की साउथर्न डेनमार्क एंड केंट स्टेट यूनिवर्सिटी की टीम ने बनाया है। फिलहाल इस तकनीक पर स्टडी की गई है जिसे अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग से मंजूरी मिलने के बाद बनाना शुरू किया जाएगा।
इसकी मदद से फ्लू और वायरल बीमारियों का इलाज करने में मदद मिलेगी। वैश्विक महामारी कोविड 19 को देखते हुए भी वैज्ञानिक भविष्य में ऐसी बीमारियों से निपटने का प्लान तैयार करेंगे, जो बीमारी को लंबी तादाद में फैलने से रोक सके। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो फिलहाल इस तकनीक को पूरी तरह से विकसित होने में समय लगेगा। वैज्ञानिक और एक्सपर्ट्स इस तकनीक पर तेजी से काम कर रहे हैं, लेकिन पूरी तरह से इस तकनीक को आम लोगों तक पहुंचने में 10-12 साल लग सकते हैं।

(साभार)

Related posts

मां ने कहा हमार बबुआ देश के काम करsता

Ashutosh Kumar Singh

Mpox : अस्पताल से लेकर लैब तक अलर्ट मोड में

admin

फार्मासिस्ट को मिले प्रिस्क्रिप्सन का अधिकार : विवेक मौर्य

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment