स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

प्रयागराज महाकुंभ में भी आयुष पहलों की होगी व्यवस्था

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। प्रयागराज में महाकुम्भ के मौके पर आयुष मंत्रालय ने तीर्थयात्रियों की सुविधा देने की तैयारी की है। इस तैयारी बैठक में आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव, सचिव वैद्य राजेश कोटेचा आदि भी थे। इसके तहत चौबीसों घंटे आयुष मल्टी-ओपीडी क्लीनिक, मोबाइल हेल्थकेयर यूनिट, आयुष दवाओं का मुफ्त वितरण और योग शिविर जैसी सेवाओं की व्यवस्था की गयी है। इससे कुम्भ के आध्यात्मिक माहौल के साथ स्वास्थ्य और आध्यात्मिकता का आदर्श मिश्रण पेश किया जा सकेगा। इसके अलावा औषधीय पौधों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

भारत में टेली सर्जरी को मंजूरी

SSI मंत्रा, एक सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम, को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) से टेली सर्जरी की मंजूरी मिली है। यानी रोबोट और वायरलेस तकनीक का इस्तेमाल करके दूर से भी सर्जरी की जा सकती है। यह देश में अपनी तरह का पहला सिस्टम है। इसेे एसएस इनोवेशन्स (SSI) नामक भारतीय कंपनी ने विकसित किया है, जो स्वदेशी सर्जिकल रोबोट बनाती है। ट्रायल के तहत इसके अब तक छह टेली सर्जरी हो चुके हैं।

डिप्रेशन की दवा की बिक्री बढ़ी

कोरोना के बाद एंटीडिप्रेसेंट्स दवाओं और मूड एलिवेटर्स की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है। 2020 में पूरे भारत में इन दवाओं का बाजार 1,540 करोड़ रुपये का था पर नवंबर 2024 तक यह आंकड़ा बढ़कर 2,536 करोड़ रुपये हो गया। यह आंकड़ा फार्मारैक ने जारी किया है। जिन दवाओं की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है उनमें एस्सिटालोप्राम और क्लोनाज़ेपम दवाओं का कॉम्बिनेशन है जिसकी बिक्री में 2020 के बाद से 59.35 फीसद वृद्धि देखी गई है।

Related posts

अपनी भाषा के प्रति गौरव बढ़ाएं : प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल

admin

स्किन कैंसर के लिए साबुन बना दिया एक बच्चे ने

admin

Report : बिहार में बूढ़ों से ज्यादा युवा हो रहे बीमार

admin

Leave a Comment