स्वस्थ भारत मीडिया
कोविड-19 / COVID-19 समाचार / News

12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोरोना टीका 16 मार्च से

नयी दिल्ली। सयानों, कोरोना वॉरियर, किशोरों और बुजंर्गों के बाद अब 12 से 14 आयु वाले बच्चों का टीकाकरण 16 मार्च से शुरू होगा। केंद्र सरकार ने यह जानकारी दी है। बता दें कि देश में 15-18 वर्ष की श्रेणी के लोगों का टीकाकरण लगभग पूरा हो चुका है।

बुजुर्गों को भी राहत

मिली जानकारी के मुताबिक, 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के अलावा वरिष्ठ नागरिकों को एहतियाती खुराक देने के लिए कोमोरबिडिटी क्लॉज को हटा दिया जाएगा। यानी अब सभी सीनियर सिटीजन प्रीकॉशन डोज के लिए पात्र होंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है कि 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60़ आयु के सभी लोग अब प्रीकॉशन डोज लगवा पाएंगे। मेरा बच्चों के परिजनों व 60़ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है कि वैक्सीन जरूर लगवाएँ। जानकारी के मुताबिक, टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) ने हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल ई को 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को इसके कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाने के लिए अपनी पिछले महीने ही कर दी थी।

Related posts

स्वस्थ भारत यात्रा को मुख्तार अब्बास नकवी ने दिखाई हरि झंडी

Ashutosh Kumar Singh

बहाल हुए हरियाणा के निष्कासित एनएचएम कर्मी

Ashutosh Kumar Singh

आज ही के दिन शुरू हुई थी स्वस्थ भारत यात्रा-2, यात्रियों के किया था 21000 किमी की यात्रा

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment