स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

कनाडा के मंत्री ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का दौरा किया

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। कनाडा के ओंटारियो प्रांत के मानसिक स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का दौरा किया। उन्हें महसूस हुआ कि कनाडा में आयुर्वेद का प्रचार वहां के अस्पतालों के बोझ को कम करने में मदद कर सकता है क्योंकि आयुर्वेदिक उपचार, सिद्धांत और जीवनशैली कई बीमारियों को दूर रख सकते हैं। माइकल टिबोलो और कनाडा इंडिया फाउंडेशन (CIF) के नेतृत्व में कनाडाई प्रतिनिधिमंडल ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) का दौरा किया।

AIIA को देख मंत्री प्रभावित

AIIA की सुविधाओं से प्रभावित होकर माइकल टिबोलो ने कहा कि संस्थान ने पूर्व और पश्चिम की दवाओं के महत्व के बारे में मेरे ज्ञान और समझ को गहरा करने में मेरी मदद की और यहां देखा कि दोनों मानव जाति की भलाई के लिए मिलकर काम कर सकते हैं। कनाडा में त्वरित परिणामों पर बहुत अधिक ध्यान दिया जाता है।

कनाडा में भी बने आयुर्वेद संस्थान

कनाडा के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान AIIA की निदेशक प्रोफेसर (डॉ) तनुजा मनोज नेसारी ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब कनाडा में आयुर्वेद के ज्ञान का प्रचार करने वाला एक संस्थान स्थापित किया जाएगा। हम चाहते हैं कि इसे वहां सरकार के सामने रखा जाये। AIIA द्वारा अपनाए गए एकीकृत मॉडल को समझने के लिए प्रतिनिधिमंडल ने संस्थान और अस्पताल के साथ-साथ प्रयोगशालाओं और अन्य सुविधाओं का दौरा किया। निदेशक ने संस्थान के ओपीडी, तृतीयक देखभाल इकाई, शैक्षणिक ब्लॉक और अनुसंधान केंद्र सहित विभिन्न विभागों के कामकाज के बारे में बताया।

Related posts

कोरोना अलर्ट का असर : संसद में मास्क पहनकर पहुंचे पीएम

admin

कोरोना योद्धाः बिहार के इस एएसपी ने बदल दी जिले की तस्वीर

Ashutosh Kumar Singh

प्रभावी टीबी वैक्सीन विकसित करने की दिशा में रिसर्च

admin

Leave a Comment