स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

अत्याधुनिक मशीन के साथ जयप्रभा मेदांता में कैंसर वार्ड का उद्घाटन

पटना (स्वस्थ भारत मीडिया)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कैंसर वार्ड का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कैंसर की अत्याधुनिक मशीन वरियन एज रेडिएशन मशीन का भी शुभारंभ किया। वार्ड का उद्घाटन करने के बाद् वार्ड के विभिन्न विभागों जैसे कैथ लैबस, इंडोस्कोपी, फिजियोथेरेपी आदि का निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने अत्याधुनिक कैंसर मशीन केे कार्य पद्धति की जानकारी ली।

एक छतरी में संपूर्ण कैंसर केयर

वहां विशेषज्ञों ने मुख्यमंत्री को बताया कि हम लोगों का उद्देश्य है कि सम्पूर्ण कैंसर केयर एक छत के नीचे हो तथा कैंसर का शीघ्र निदान और तुरंत उपचार हो। कैंसर की वरियन एज रेडिएशन मशीन पूर्वी भारत की पहली अत्याधुनिक मशीन है तथा देश में यह दूसरी मशीन है जो यहां कैंसर के उपचार के लिए काफी उपयोगी होगा। मौके पर हॉस्पिटल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक डॉ. नरेश त्रेहान, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, पटना के डीएम, एसएसपी, जयप्रभा मेदांता के प्रबंध निदेशक डॉ. रविशंकर सिंह, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. अमरेन्द्र अमर सहित अन्य चिकित्सकगण मौजूद थे।

Related posts

H3N2 संक्रमण से तीसरी मौत गुजरात में

admin

बिलासपुर में फार्मासिस्टों की आपात बैठक

Vinay Kumar Bharti

भारत बनेगा Global Medical Hub : डॉ. मंडाविया

admin

Leave a Comment