स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

भारतीय डॉक्टर बना रहे Bowel कैंसर की वैक्सीन

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। Bowel कैंसर के लिए बनायी गई वैक्सीन ग्लोबल ट्रायल के लिए पूरी तरह से तैयार है। यदि इस वैक्सीन के सभी ट्रायल सफल होते हैं, तो यह भारतीयों के लिए बहुत ही गर्व का विषय होगा क्योंकि ट्रायल को लीड करने वाले डॉक्टरों में पंजाब से ब्रिटेन के मिडनहेड में बसे डॉ. टोनी ढिल्लों की अहम भूमिका है। इस वैक्सीन को ऑस्ट्रेलिया की क्लिनिकल स्टेज इम्यूनो ऑन्कोलॉजी कंपनी इमुजीन द्वारा डिजाइन किया गया है। अब वैक्सीन की ग्लोबल ट्रायल की तैयार है। इसके फेस 2 ट्रायल में यूके और ऑस्ट्रेलिया के 10 केंद्रों पर 44 मरीज हिस्सा लेंगे। यह एक वर्ष तक चलेगा।

चार दिवसीय राष्ट्रीय आरोग्य मेला संपन्न

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित चार-दिवसीय राष्ट्रीय आरोग्य मेला 4 फरवरी को संपन्न हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि आयुष राज्यमंत्री डॉ. मुंजपरा महेंद्रभाई ने कहा कि यह राष्ट्रीय आरोग्य मेला एकजुट होने और आयुष के सभी पहलुओं को गहराई से अवगत होने से संबंधित है। बाजार, वैज्ञानिक समुदाय, जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों, नव प्रवर्तकों, स्टार्ट-अप, खरीदारों और विक्रेताओं की उपस्थिति ने इस मेले को सफल बनाया है। इस दौरान मुफ्त चिकित्सा के लिए कैंप भी लगे।

Related posts

"विलासपूर (छत्तीसगढ) दुर्घटना ड्रग डिपार्टमेंट की लापरवाही का नतीजा" – युनियन ऑफ रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट्स

Ashutosh Kumar Singh

स्वस्थ भारत अभियान के त्रिपुरा समन्वयक देबाशीष मजूमदर दिल्ली में हुए सम्मानित, मिला नेशनल इटिगरेशन सदभावना यूथ अवार्ड

Ashutosh Kumar Singh

Water Heroes प्रतियोगिता के विजेताओं की हुई घोषणा

admin

Leave a Comment