नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। ड्रोन लॉजिस्टिक (Drone Logistics) सेवाएं देने वाले स्टार्टअप टेकईगल (TechEagle) ने कहा है कि उसने दवाओं की त्वरित आपूर्ति के लिए 10 एम्स अस्पतालों के साथ साझेदारी की है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने कहा कि एम्स और राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों के 10 अस्पतालों के साथ साझेदारी किया है। इससे दवाओं की डिलीवरी तेजी से होगी। हाल ही कंपनी ने एम्स राजकोट और एम्स मंगलागिरी के ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पांच किलोग्राम तक की चिकित्सकीय सामग्री ड्रोन के जरिये पहुंचाने का सफल परीक्षण किया था।
4 घंटों का काम सिर्फ 34 मिनट में
कंपनी के संस्थापक एवं CEO विक्रम सिंह मीणा ने कहा कि ‘हम एक ऐसा भविष्य देखते हैं जहां ड्रोन भारत की स्वास्थ्य देखभाल चुनौतियों को हल करने में अहम भूमिका निभाएंगे। TechEagle ने पहले कहा था कि उसके ड्रोन ने केवल 34 मिनट में ही टीबी की जरूरी दवा उत्तराखंड के दूरस्थ स्थानों तक पहुंचाई थी। सड़क मार्ग से इतनी ही दूरी तय करने में चार घंटे से अधिक का समय लगता है।