स्वस्थ भारत मीडिया
कोविड-19 / COVID-19 समाचार / News

बिहार से अच्छी खबर, निगेटिव हो रहे हैं कोरोना संक्रमित

बिहार के सीवान जिला से अच्छी खबर आ रही है। कोरोना हॉट-स्पॉट बना सीवान अब राहत की सांस ले रहा है। बिहार के हालात की बयां करती अरविंद पाठक की रपट

पटना/ सीवान 11 अप्रैल
कोरोना संकट से जूझ रहे बिहार, सीवान व रघुनाथपुर के लिए शनिवार की सुबह पटना से एक बड़ी खबर राहत भरी मिली। बिहार में पिछले 24 घंटे में जांच किए गए सभी सैंपल निगेटिव पाए गए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि यह सभी सैंपल बेगूसराय और सीवान के थे। ये दोनों जिले इस समय बिहार में हॉट स्पॉट बने हुए हैं। शाम तक प्राप्त खबरों में के अनुसार सीवान जिले के पचरुखी व रघुनाथपुर के 41 सैम्पल निगेटिव पाए गए है। उक्त आशय की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर दी है।

24 घंटे में एक भी नहीं मिला पॉजिटिव केस, 703  संभावितों की हुई जांच

बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आंकड़ें जारी करते हुए बताया की बिहार के सभी चार जांच केन्द्रों पर पिछले 24 घंटे से अधिक में 703 सैंपल की जांच की गयी है। जिसमें सभी निगेटिव पाए गये हैं। बिहार में अभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 60 है। अब तक बिहार में साढ़े छह हजार से भी ज्यादा मामलों की जांच की गयी है। फिलहाल 612 मामलों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के कुल 60 मामले समाने आ चुके हैं। इनमें एक युवक की मौत हो चुकी है।

संक्रमण के 38 मामलों के लिए 2 लोग जिम्मेदार

खास बात यह है कि संक्रमण के 38 मामलों के लिए मुंगेर व सीवान के केवल दो लोग जिम्‍मेदार रहे। सीवान जिले में ओमान से आए एक व्‍यक्ति से 22 लोगों में संक्रमण फैला। जबकि कतर से आए मुंगेर के एक युवक से 16 लोग संक्रमित हुए। राहत की बात यह है कि सिवान में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने समय पर कड़े कदम उठाए हैं तो मुंगेर में चेन तोड़कर सभी संक्रमितों को स्वस्थ किया जा चुका है।

मटन-पार्टी बन गया जान का जंजाल

रघुनाथपुर प्रखण्ड के पंजवार में ओमान से आए कोरोना पॉजिटिव मरीज द्वारा किये गये मटन की पार्टी में एक स्थानीय जनप्रतिनिधि ने भी पार्टी का मजा लिया था व उस प्रतिनिधि के सैम्पल की भी जांच होनी चाहिए ऐसी मांग की चर्चाएं हवाओ में उड़ रही हैं। मालूम हो की ये चर्चाएं सरकार के कानो तक पहुंच गई हैं।

ड्रोन की मदद से पकड़े गए बाहर घुमते हुए, मामला दर्ज

सीवान पुलिस प्रशासन किसी तरह की ढील नहीं देना चाहता है। प्रशासन ने क्वान्टमेंट जॉन में घर से बाहर घूमने व ड्रोन कैमरे में पकड़े जाने पर तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही जरुरी सामानों की आपूर्ति के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
सीवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मियां चाडी (पंजवार) गांव में लॉक डाउन के दरम्यान बाहर घुमने का मामला सामने आया है। कोरोना क्वान्टमेंट जॉन में बेवजह घर से बाहर घूमते हुए ड्रोन कैमरे ने गांव के जवाहर बिंद, (उम्र-40 वर्ष) मनोज बिंद (उम्र-30 वर्ष) व बेचू खान, (उम्र-32) के खिलाफ क्वान्टमेंट जॉन में लॉक डाउन को तोड़ने का दोषी पाया गया है। रघुनाथपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सन्तोष कुमार मिश्रा ने थानाकाण्ड संख्या-56/20 के तहत मामला दर्ज कराया हैं। साथ ही सख्त चेतावनी देते हुए कहा की प्रखण्ड वासियों को हर हाल में पूरी तरह से लॉक डाउन का पालन करना ही होगा। बता दे कि क्वान्टमेंट जॉन पर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही हैं।
पंजवार को क्वान्टमेंट जॉन घोषित होने व लोगों को जरूरी सामानों को घर बैठे उपलब्ध कराने हेतु प्रखण्ड प्रशासन ने स्थानीय मुखिया, विकास मित्र, किसान सलाहकार व एक अन्य की टीम बनाकर मोबाइल नम्बर सार्वजनिक कर दिया हैं। इस बाबत बीडीओ मिश्रा ने बताया की उक्त गांव की जनता इन मोबाइल नम्बरों पर अपने जरूरी सामानों का ऑर्डर दे सकती हैं जिसे जिसे वे रजिस्टर पर सामानों की सूची वजन एवं पीस सहित ग्राहक का नाम व मोबाइल नम्बर सहित नोट करेंगे एवं  उक्त समान को सरकारी रेट पर ग्राहक/पंजवार निवासी के घर पहुंचाया जाएगा।

इन नंबरों पर कॉल कर के पंजवार गांव के लोग मंगा सकते हैं जरूरी समान

पंजवार मुखिया गोपाल सिंह के मोबाईल नम्बर- 9931756864  व 7779898106  विकास मित्र के मोबाइल नम्बर- 7739446636, किसान सलाहकार जितेन्द्र तिवारी के मोबाइल नम्बर- 6201942382  व अमरेंद्र दुबे के नम्बरो से सम्पर्क कर जरूरत के सामान पंजवार निवासी मंगवा सकते हैं। मालूम हो कि डॉक्टर द्वारा लिखे पर्चियों के अनुसार दवा भी मंगवायी जा सकता हैं।

Related posts

गौर किया क्या…मेडिकल सिंबल में छड़ी पर लिपटे सांप ही क्यों?

admin

स्वास्थ्य संसद के संयोजक का स्वास्थ्य-सांसदों के नाम संदेश

admin

"पोलियो कार्यक्रम "

Ashutosh Kumar Singh

1 comment

A k April 11, 2020 at 6:36 pm

Nice news

Reply

Leave a Comment