एम्स की इस महिला डॉक्टर को राष्ट्रपति ने दिया था राष्ट्रीय पुरस्कार। इस डॉक्टर ने अपनी 2 लाख की पुरस्कार राशि दे दी है पीएम केयर फंड में दान। आशुतोष कुमार सिंह की रपट
नई दिल्ली/16 अप्रैल
कोविड-19 से उत्पन्न संकट की इस घड़ी में सभी एक साथ हैं। सभी लोग अपने-अपने स्तर से सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में एम्स, नई दिल्ली की एक चिकित्सक ने राष्ट्रीय पुरस्कार में प्राप्त 2 लाख रुपये की राशि पीएम केयर फंड में दान दिया है।
यह भी पढ़ें..कोविड-19 प्रभावित इन 11 राज्यों में अभी तक कोई मौत नहीं
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की रूमेटोलॉजी विभाग की अध्यक्षा डॉ. उमा कुमार ने एक अनोखी पहल की है। विज्ञान-प्रसार में उत्कृष्ट कार्य हेतु उन्हें पुरस्कृत किया गया था। इसी साल के 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति जी ने उन्हें वर्ष 2019 के लिए इलेक्ट्रॉनिक माध्यम में विज्ञान एवं प्रोद्योगिक संचार में उत्कृष्ट प्रयास के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
किया था। इस अवसर पर उन्हें पुरस्कार स्वरूप 2 लाख रुपये भी प्रदान किया गया था।
डॉ. उमा कुमार ने मानवता का उच्च मापदंड स्थापित करते हुए इस राशि को कोविड-19 से लड़ने के लिए बने पीएम केयर फंड मेंंजानिए कैसे एक फेसबुक पोस्ट ने बदल दी स्वस्थ भारत की तस्वीर…. जमा करा दिया है।
‘मुझे इस बात का गर्व है कि मुझे महामहिम द्वारा पुरस्कृत किया गया। जो सम्मान मुझे दिया वह मुझे शिरोधार्य है लेकिन धन-राशि की आज देश को ज़्यादा आवश्यकता है।‘-डॉ.उमा कुमार के शब्द
इस बावत डॉ. उमा कुमार का कहना है कि, ‘मुझे इस बात का गर्व है कि सरकार द्वारा मेरे कार्य को सराहा गया एवं 28 फ़रवरी 2020 को ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ के अवसर पर मुझे महामहिम द्वारा पुरस्कृत किया गया। जो सम्मान मुझे दिया वह मुझे शिरोधार्य है लेकिन धन-राशि की आज देश को ज़्यादा आवश्यकता है। आज जब हमारा देश कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है तब एक देशवासी होने के नाते हम सब का कर्त्तव्य है कि हम अपने देश और देशवासियों के साथ खड़े हो। इसलिए राष्ट्र हित में स्वेच्छा से एक छोटी-सी आहुति हमने भी दी है।’
यह भी पढ़ें…कोरोना युद्ध में शहीद हुए इस डॉक्टर को प्रणाम!
डॉ. उमा कुमार के इस कार्य से बहुत से लोग प्रभावित होंगे। उम्मीद की जानी चाहिए कि और भी लोग पीएम केयर फंड में दान करेंगे। स्वस्थ भारत मीडिया डॉ. उमा कुमार के इस योगदान को प्रणाम करता है।