NewDelhi/Swasth Bharat Media/ CronaUpdates
COVID19 (कोरना वायरस) ने वैश्विक स्तर पर 1 लाख लोगों की जान ले चुका है। ताजा आंकड़ों के अनुसार पूरी दुनिया में अभी तक 16 लाख 96 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। 3 लाख, 76 हजार इस वायरस को मात देने में सफल रहे हैं। जबकि 1 लाख, 2 हजार लोगों ने कोरोना से जंग हारकर अपनी जान गंवा दी है।
7 हजारी हुआ भारत
भारत में अभी तक 7 हजार 400 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। तकरीबन 643 लोगों ने कोरोना से जंग जीत लिया है। और अपने घर वापसी कर चुके हैं। यह तादाद तकरीबन 9 फीसद के आसपास है। 239 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। यह तकरीबन 3 फीसद है। जान गंवाने वालों से जंग जीतने वाले 300 फीसद ज्यादा है।
दिल्ली की बात की जाए तो अभी तक यहां पर 865 लोग संक्रमित हुए है। इसमें 25 लोग ठीक हो चुके हैं। 13 लोगों को कोरोना निगल चुका है।
यह भी पढ़ें… आइए ‘भारतीयता’ का दीप हम भी जलाएं…
ऐसे में बचाव ही इस बीमारी का सबसे बड़ा उपाय है। स्वस्थ भारत मीडिया अपील करता है कि आप अपने घर पर रहें। सुरक्षित रहें।
नोटः स्वस्थ भारत मीडिया उन तमाम खबरों को स्थान देता है, जो स्वास्थ्य से जुड़ी है। यदि आपके पास कोई ऐसी खबर है तो हमें वाट्सअप करें। वाट्सअपन न है- 91-9891228151