यूपी के इस गांव के लोग कोरोना संकट काल में जरूरी राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं।
सिद्धार्थनगर/ यूपी/ स्वस्थ भारत मीडिया
कोविड 19 (कोरोना वायरस) आपातकाल के इस दौर में एक-दूसरे की मदद करने की तमाम सूचनाएं प्राप्त हो रही है। इसी कड़ी में स्वस्थ भारत मीडिया के पास यूपी के सिद्धार्थ नगर से एक खबर आई है। जिला के पीपरासन ग्राम पंचायत में कपिलवस्तु वेलफेयर सोसाइटी बेसहारा लोगों में राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं। संस्था के प्रबंधक सर्वेश जायसवाल ने बताया कि उनकी संस्था बर्डपुर ब्लॉक के कपिलवस्तु गौशाला पर आस-पास के दर्जनों लोगों को राहत सामग्री वितरित की है। इस नेक कार्य में आशीष मिश्र, अशोक, राजकुमार, कंचन वर्मा एवं गोलू का भी सहयोग मिल रहा है।
यह भी पढ़ें… आइए ‘भारतीयता’ का दीप हम भी जलाएं…
यह भी पढ़ें… ‘प्रसव वेदना’ के दौड़ में वैश्विक समाज
उन्होंने बताया कि उनकी संस्था लोगों को जागरूक करने का भी काम कर रही है। लोगों को इस वायरस की मारकता से परिचय कराने का वे लोग काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें… आइए ‘भारतीयता’ का दीप हम भी जलाएं…
इसे भी पढ़ें… डरने की नहीं, कोरोना से लड़ने की है जरूरत
नोटः स्वस्थ भारत मीडिया उन तमाम खबरों को स्थान देता है, जो स्वास्थ्य से जुड़ी है। यदि आपके पास कोई ऐसी खबर है तो हमें वाट्सअप करें। वाट्सअपन न है- 91-9891228151