स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

दिल्ली से कन्याकुमारी तक सिद्ध आरोग्य बाइकर्स रैली रवाना

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्र भाई ने CCRS (सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन सिद्ध) और आयुष मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिद्ध (NIS) द्वारा आयोजित सिद्ध आरोग्य रैली और जागरूकता अभियान के अंतर्गत दिल्ली से कन्याकुमारी तक बाइकर्स रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सिद्ध आरोग्य रैली दिल्ली से कन्याकुमारी तक लगभग 3333 किलोमीटर की दूरी तय करने वाला 20 दिवसीय अभियान है जो आठ राज्यों से होकर गुजरेगी। चालकों में डॉक्टर, वैज्ञानिक, शिक्षक होंगे जिन्हें एक तकनीकी टीम और मार्गदर्शन के लिए एक मार्शल का सहयोग प्राप्त होगा।

समाज में संदेश फैलेगा

डॉ. मुंजपारा ने इस अवसर पर कहा कि सिद्ध चिकित्सा पद्धति सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धतियों में से एक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और वैश्विक स्वास्थ्य और आरोग्य क्षेत्र में सिद्ध की भूमिका और महत्त्व को ध्यान में रखते हुए आयुष मंत्रालय ने राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान और केंद्रीय सिद्ध अनुसंधान परिषद की स्थापना की है। राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान की निदेशक डॉ. मीना कुमारी ने कहा कि यह रैली आयुष चिकित्सा प्रणाली का समर्थन करेगी। हम पूरे देश में सिद्ध चिकित्सा पद्धति का संदेश प्रसारित करेंगे और युवाओं को इस प्राचीन चिकित्सा पद्धति से जोड़ेंगे।

Related posts

कोविड-19 का सकारात्मक पर्यावरणीय प्रभाव

Ashutosh Kumar Singh

यह उपचार रोक सकता है कोविड-19 का विस्तार

Ashutosh Kumar Singh

नसबंदी कांड को रफा दफा करने में जुटी है रमन सरकारःराहुल गांधी

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment