स्वस्थ भारत मीडिया
कोविड-19 / COVID-19 समाचार / News

उत्तर पूर्व में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की रपट

कोविड-19 के कुल 59,662 मरीज हैं जिनमें से 17,847 मरीज ठीक हो गए हैं लेकिन 1981 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई है। जबकि भारत में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की मृत्युदर 3.3 प्रतिशत है।

 
नई दिल्ली/ एसबीएम
राज्यों पर केन्द्रित बैठकों की श्रृंखला को जारी रखते हुए आज मैंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा उत्तर पूर्व राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड19 से उत्‍पन्‍न स्थिति व उसके प्रबंधन के लिए किए जा रहे कार्यों और तैयारियों का जायजा लिया।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के पास राज्य के स्वास्थ्य मंत्री का भी कार्यभार है। इसलिए अपने राज्य का उन्होंने प्रतिनिधित्व किया। इनके अलावा बैठक में इन सभी राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। मेरे साथ मेरे सहयोगी श्री अश्विनी कुमार चौबे जी भी उपस्थित रहे।
बैठक में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री श्री बिप्लव कुमार देव जी, अरुणाचल के स्वास्थ्य मंत्री श्री एलो लिबांग जी, असम के स्वास्थ्य मंत्री श्री हिमंत बिश्व सरमा जी, मणिपुर के स्वास्थ्य मंत्री श्री एल जयंत कुमार सिंह जी, मेघालय के स्वास्थ्य मंत्री श्री एलेक्जेंडर लालू हेक जी, मिजोरम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ आर ललथंगिलियाना जी, नगालैंड के स्वास्थ्य मंत्री श्री एस पेंगन्यू फॉम जी, नगालैंड के प्रधान स्वास्थ्य सचिव श्री आर.रामकृष्णन जी और सिक्किम के स्वास्थ्य मंत्री श्री मणिकुमार शर्मा जी ने भाग लिया।
बैठक का शुभारंभ करते हुए मैंने बताया कि इससे पूर्व दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, ओड़िसा, तेलंगाना और कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्रियों और पश्चिम बंगाल के अधिकारियों के साथ कोविड19 के ताजा हालात की समीक्षा की जा चुकी है।
मैंने बताया कि देश में कोविड19 के कुल 59,662 मरीज हैं जिनमें से 17,847 मरीज ठीक हो गए हैं लेकिन 1981 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई है। जबकि भारत में कोविड19 से पीड़ित मरीजों की मृत्युदर 3.3 प्रतिशत है।
देश में कोरोना के मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 29.9 प्रतिशत पर पहुंच गई है। देश में कोरोना के मरीजों के दोगुने( डबलिंग) होने की दर पिछले 14 दिनों में 10.7 दिन है।
मैंने बताया कि देशभर में कोविड के लिए 843 समर्पित अस्पताल हैं। जिनमें आईसीयू और आइसोलेशन के कुल मिलाकर 1 लाख, 65 हजार 991 बेड्स उपलब्ध हैं। इसके अलावा 1,991 कोविड हेल्थ केयर सेंटर हैं, जिनमें 1लाख, 35 हजार 643 बेड्स उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त 7 हजार 640 क्वारेंटाइन सेंटर हैं। विशेष बात है कि अभी तक 15 लाख,25 हजार 631 टेस्ट हो चुके हैं।
देश भर में अभी तक 32.76 लाख पीपीई और 69 लाख एन 95 मास्क वितरित किए जा चुके हैं।देश में 2.41 प्रतिशत मरीज आईसीयू, 0.38 प्रतिशत वेंटिलेटर पर और 1.88 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन पर हैं।
देशभर में अभी तक कोविड19 के कुल 15,25,631टेस्ट हो चुके हैं। कल हमने 84,608 टेस्ट किए हैं और हमारी क्षमता 95,000 टेस्ट प्रतिदिन तक पहुंच गई है।देश में अब टेस्टिंग लैब्स की संख्या बढ़कर 454 तक पहुंच गई है। इनमें 332 सरकारी और 121 निजी क्षेत्र में हैं।
देश के उत्तर पूर्व राज्यों की बात करें तो असम में कोविड19 के 60 मरीज हैं। त्रिपुरा में 118, मणिपुर में 2, मेघालय में 12, अरूणाचल और मिजोरम में 1-1 केस है।
त्रिपुरा के केस बीएसएफ के 3 शिविरों में मिले हैं।
पूर्वोत्तर में कुल 16 सरकारी लैब्स हैं। अभी तक यहां 27,558 टेस्ट हो चुके हैं।असम के 33 जिलों में से 14 जिले कोविड से प्रभावित हैं। जिनमें ज्यादातर संक्रमण तबलीगी जमात की वजह से हुआ है। मेघालय में एक डॉक्टर की फेमिली कोरोना से प्रभावित है। त्रिपुरा और असम के पाए गए कोरोना के केसों की अजमेर से ट्रेवल हिस्ट्री है।
देश में अब टेस्टिंग लैब्स की संख्या बढ़कर 454 तक पहुंच गई है। इनमें 332 सरकारी और 121 निजी क्षेत्र में हैं।
 

Related posts

पूर्वोत्तर राज्यों में पीसीआई के कायदे कानून कागजी खानापूर्ति

Ashutosh Kumar Singh

मध्य प्रदेश: एफडीए दफ्तर में किसने लगाई आग ?

Ashutosh Kumar Singh

Need to Shift from Problem-based to Solution-based Journalism: K.G. Suresh

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment