नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। ट्रांसजेंडर समुदाय को आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधओं का लाभ देने का फैसला कर सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। उन्हें समग्र स्वास्थ्य पैकेज देने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए। एमओयू पर डॉ. आर एस शर्मा, सीईओ, एनएचए और आर सुब्रमण्यम, सचिव DOSJE ने डॉ. मनसुख मंडाविया, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और डॉ. वीरेंद्र कुमार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।
महत्वपूर्ण करार
इसे एक महत्वपूर्ण दिन बताते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने इसे अपनी तरह का पहला कदम करार दिया। उन्होंने कहा कि इस समझौते ने समाज में एक ऐतिहासिक परिवर्तनकारी सुधार की नींव रखी है। ट्रांसजेंडर समुदाय को कलंक और बहिष्कार का सामना करना पड़ता है। अब हर ट्रांसजेंडर लाभार्थी को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा। इसके अलावा एक व्यापक पैकेज मास्टर तैयार किया जा रहा है। वे देश भर में किसी भी अस्पताल में इलाज कराने के पात्र होंगे।