स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

एवरेस्टर डॉ नरिंदर सिंह हुए , सम्मानित इंडिया स्पोर्ट्स संघ ने किया सम्मानित

prizeनई दिल्ली
इंडिया स्पोर्ट्स संघ द्वारा आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में स्वस्थ भारत  अभियान के ब्रांड अम्बेसडर एवरेस्टर  डॉ नरिंदर सिंह  को सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम जाजु ने दिया।
गौरतलब है की डॉ नरिंदर सिंह की अगुवाई में स्वस्थ भारत की 8 सदस्यीय टीम ने समुद्र में साईकिल चलाया था. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, व नो योर मेडिसिन का सन्देश लेकर समुद्र में साईकिल चलाने के इस कारनामे को यूनिक वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया जा चुका है. लिम्का बुक, इंडिया बुक एवं एशिया बुक सहित तमाम राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाले नरिंदर सिंह अब स्वस्थ बालिका का सन्देश लेकर पूरे देश में साईकिल यात्रा करने वाले हैं. इस सम्मान के लिए उन्होंने आयोजकों एवं स्वस्थ भारत के सभी सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा की सम्मान मिलने से जिम्मेदारी और बढ़ जाती है.
था.. इस उपलब्धि पर स्वस्थ भारत के राष्ट्रीय समन्वयक आशुतोष कुमार सिंह ने डॉ नरिंदर सिंह को शुभकामना प्रेषित किया है.
इस कार्यक्रम का संचालन अमरनाथ झा ने किया। तालकटोरा स्टेडियम में हुए इस सम्मान समारोह में पूरे देश के 200 खिलाड़ी सम्मानित हुए।

Related posts

AIIA, गोवा के पहले स्थापना दिवस पर डाक टिकट जारी

admin

50 फीसद मेडिकल कॉलेजों पर एक्शन की तैयारी

admin

ब्रिटेन ने बनायी सिकल सेल की दवा

admin

Leave a Comment